तलाक शुदा, विधवा, विधुर का परिचय सम्मेलन होगा आयोजित #news #jabalpurnews #jabalpur
जबलपुर बैश्य महासम्मेलन म प्र के तत्वाधान में वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन इंदौर में किया जाएगा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में महासम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा दी गई। इस मौके पर अतुल चौरसिया युवा इकाई प्रदेश महामंत्री ,जितेन्द्र गुप्ता महिला इकाई की अध्यक्ष मौजूद रहे। पदाधिकारियों के मुताबिक महासम्मेलन की नई कार्यकारिणी का गठन होने के बाद तहसील और जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है। वही 1 जून को इंदौर में बैश्य समाज के तलाक़ शुदा, विधवा, विधुर, दिव्यांग और अधिक उम्र के अविवाहिक लोगों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित होगा।।अभी तक 8 सौ बायोडाटा संगठन के पास प्राप्त हो चुके हैं साथ ही आगामी दिनों में युवक युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।।