फ्लाईओवर निर्माण के दौरान मदन महल थाने के समीप कैंन टूटने से तीन मजदूर हुये घायल
फ्लाईओवर निर्माण के दौरान मदन महल थाने के समीप कैंन टूटने से तीन मजदूर हुये घायल
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज बस कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा। तेज गाति से ब्रिज में काम भी चल रहा है। करीब एक हजार करोड़ की लागत से बन रहे ब्रिज में मंगलवार की शाम को उस दौरान बड़ा हादसा हो गया जब केबल स्टे ब्रिज का कार्य खत्म होने के बाद लिफ्टिंग गर्डर को पीछे खिसकाया जा रहा था, उसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में तीन कर्मचारी घायल हो गए, उन्हें आनन-फानन में मौके पर मौजूद एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
एनसीसी कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए मदन महल स्टेशन के पास केबल स्टे ब्रिज का काम चल रहा था। मंगलवार की शाम को 87 टन के लिफ्टिंग गर्डर मशीन को पीछे किया जा रहा था, उसी दौरान कुछ मटेरियल गिरने के कारण 3 मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद एनसीसी कंपनी की साइट पर उपलब्ध एंबुलेंस की मदद से तीनों को प्राथमिक इलाज देने के बाद निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों की हालत खतरे से बाहर है, उन्हें मामूली चोट आई है।
कुछ माह पहले भी मदन महल थाने के पास कार्य के दौरान दुर्घटना हुई थी, जिसमें कुछ मजदूर घायल भी हुए थे। घटना को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के साथ काम किया जा रहा है। हादसे में किसी भी कर्मचारी को ज्यादा चोट नहीं आई है। हाथ में थोड़ी बहुत चोट आई है। इलाज जारी है।
VinodSingh | DIndianews| Jabalpur