थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर दबीश देकर देशी विदेशी शराब किया जब्त…

152

रेवांचल टाईम्स – मंडला, थाना कोतवाली पुलिस बल ने 05 ठिकानों पर दबीश देकर 30 पाव अंग्रेजी शराब व 56 लीटर देशी कच्ची शराब किया जब्त

वही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली की टीम द्वारा निरंतर दबीश देकर अवैध शराब की विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में थाना कोतवाली की टीम द्वारा गंजी स्थित दो अलग-अलग स्थान पर दबीश देकर दो आरोपियों से 12 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। पुलिस द्वारा दिनांक 03.01.2024 को मुखबिर की प्राप्त प्राप्त सूचना के आधार पर लड्डू होटल ग्राम सकरी आमटोला में दबीश देकर आरोपी अमित कुमार पिता मोहन सिंह के कब्जे से कुल 8655 रुपए कीमती देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त किये गये जिसमें 04 प्लास्टिक की केन में रखी 24 लीटर कच्ची महुआ शराब, 27 पाव देशी मदिरा, एवं 30 पाव एमडी रम अंग्रेजी शराब जब्त कर कर आरोपी की विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 05.01.2024 को बड़ी गौंझी में दो अलग-अलग स्थान पर दबीश देकर 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों की विरुद्ध थाना कोतवाली में 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया।
वही उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई जिसमें सहायक उपनिरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रआर अभिषेक मिश्रा, आर अमित गरियार, रमेश सिंगरौरे, मानसिंह की भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.