थाना कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

67

रेवांचल टाईम्स – मंडला, पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान क्लीन स्वीप के तहत प्राप्त सुचना पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। एसडीओ(पी) मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मंडला के नेतृत्व में थाना मंडला पुलिस टीम द्वारा भ्रमण के दौरान प्राप्त सूचना पर रोहित सारथी पिता रमेश सारथी उम्र 25 साल निवासी लालपुर पेट्रोल पंप के सामने राजेन्द्र प्रसाद वार्ड मंडला थाना कोतवाली मंडला से 3.75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) जप्त कियी गया।

दिनांक 29.03.24 को थाना कोतवाली मंडला पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रोहित सारथी नाम का व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर स्मैक बेचने के लिये अपने घर के सामने खड़ा है। सूचना पर रोहित सारथी पिता रमेश सारथी उम्र 25 साल निवासी लालपुर पेट्रोल पंप के सामने राजेन्द्र प्रसाद वार्ड मंडला को पकड़कर 3.75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) कीमती करीबन 10,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय मंडला पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही एसडीओ (पी) अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान, उपनिरीक्षक योगेश पाटीदार, सउनि भूनेश्वर वामनकर, आर. अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे, सुंदर भलावी, आशिष धुर्वे, सुरेन्द्र चौधरी मआर राखी बघेल का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.