थाना बिछिया पुलिस ने 05 स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तारी…

128

रेवांचल टाईम्स – मंडला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी, फरार वारंटियों की तलाश एवं अपराधिक प्रवृतियों के आद्तन अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम में अनुविभागीय अधिकारी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। बिछिया पुलिस द्वारा पूर्व से फरार चल रहे 05 स्थाई वांरटीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने में सफलता मिलीं। जिसमें प्रकरण क्रमांक 244/16 धारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(16), 9,39, 50,51 में फरार आरोपी का दिनांक 23/12/23को माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वांरट जारी किया गया था। दुसरे आरोपी के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 619/17 अपराध क्रमांक 292/ 17 धारा 279 337 338 ताहि में दिनांक 22.6. 2023 को माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। तिसरे आरोपी के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 268/ 23 अपराध क्रमांक 7/23 धारा 294 323 506ताहि.मे दिनांक 29.01. 2023 को माननीय न्यायालय द्वारा द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। चौथे आरोपी के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 244/16 धारा वन्य प्राणी अधिनियम की 1972 2(16)9,39,50,51 में दिनांक 23.12.2023 को माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। वहीं पांचवें वारंटी के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 10/17 धारा भारतीय वन अधिनियम में माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट दिनांक 17/01/ 2024 को जारी किया गया था।
वही पांचो आरोपियों को बिछिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.