दमोह में फर्जी डॉक्टर ने 15 ऑपरेशन किए:दो मौतों की पुष्टि, दावा 7 का; लंदन के हार्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर कर रहा था प्रैक्टिस

18

दमोह में फर्जी डॉक्टर ने 15 ऑपरेशन किए:दो मौतों की पुष्टि, दावा 7 का; लंदन के हार्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर कर रहा था प्रैक्टिस

मध्य प्रदेश के दमोह के मिशन अस्पताल से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां लापरवाही की वजह से 7 हार्ट मरीजों की मौत हो गई. यहां एक शख्स अपने आप को लंदन का डॉक्टर बताकर नौकरी कर रहा था, जिसने कुछ हार्ट पेशेंट का ऑपरेशन भी किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई. दरअसल, बताया जा रहा है कि ये फर्जी डॉक्टर लंदन के डॉक्टर एनकेम जॉन के नाम से नौकरी कर रहा था. इस दौरान डॉक्टर ने हार्ट पेशेंट की सर्जरी की. इनमें से सात मरीजों की मौत हो गई.

ये मामला फरवरी महीने का है, यानी मरीजों की मौत को दो महीने का समय बीत गया है. हार्ट पेशेंट्स के ऑपरेशन के दौरान सात लोगों की जान चली गई. इस गंभीर लापरवाही के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने न तो आरोपी की डिग्री का वेरिफिकेशन किया और न ही उसकी पहचान की जांच की गई. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने इसकी शिकायत की.

सरकारी फंड के दुरुपयोग का आरोप

अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच में लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से मार्च में इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग से की गई. जांच के दौरान यह भी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और ज्यादा हो सकती है. इस मामले ने तब और तूल पकड़ा, जब बाल संरक्षण आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर उजागर किया. उन्होंने यह भी बताया कि यह अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा है, जिससे सरकारी फंड के दुरुपयोग का भी आरोप सामने आया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.