दिव्यांगजनों के हौंसलों को उड़ान भरने मिलेगें कृत्रिम अंग – निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव

9

 

रेवांचल टाईम्स – दो दिवसीय शिविर में सैंकड़ां दिव्यांगजनों को प्रदान किये जायेगें कल लाभ

जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन एवं सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों के हौंसलों को उड़ान भरने की दिशा में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि शिविर के माध्यम से शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान कर लाभांवित किये जायेगें।
दो दिवसीय आयोजित शिविर के संबंध में शासकीय योजना विभाग के अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशक्त व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण के लिए मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब जबलपुर पश्चिम के सौजन्य से निःशक्तजनों को कृत्रिम पैर कल दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को मोहन फिजियोथेरेपी सेन्टर, मदन महल थाने के पास राइट टाउन जबलपुर में आयोजित शिविर के माध्यम से वितरित किये जायेगें। शासकीय योजना विभाग केअपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह एवं प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा ने निःशक्त व्यक्तियों से शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.