जबलपुर – दुल्हन के आभूषण चोरी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार #dindianews #jabalpurnews
शादी समारोह के दौरान रेकी कर की गई थी चोरी
जबलपुर – दुल्हन के आभूषण चोरी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी समारोह के दौरान रेकी कर की गई थी चोरी
जबलपुर जिले में चोरी ,हत्या लूट की वारदातें दिनों दिन बढती जा रही है । ऐसी ही घटना विगत दिनों यादव कॉलोनी पुलिस चौकी अंतर्गत शादी समारोह के दौरान दुल्हन के आभूषण की पेटी चोरी हो गए थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है । चौकी प्रभारी सतीश झारिया के मुताबिक 22 जनवरी की रात को शादी समारोह के दौरान बेन में रखे हुए दुल्हन के आभूषण की पेटी को चुरा लिया गया था । जिसको लेकर दुल्हन पक्ष के दौरान मामला दर्ज किए जाने पर पतासाजी कर मार्शल नामक व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ में तीन साथियों के साथ पेटी चुराना स्वीकार किया। जिस पर कार्यवाही कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।