जबलपुर – कॉलोनी परिसर में देर रात किया फायर #dindianews #jabalpurnews
आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
जबलपुर तिलवारा थाना अतर्गत चौकीदार क्षेत्र स्थित रॉयल सिटी में देर रात हवाई फायर होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद हवाई फायर करने वाले के घर पर दविश देकर घर की तलाशी लेने पर एक राइफल सहित तीन कारतूस पुलिस को मिले ।।थाना प्रभारी भेडाघाट के मुताबिक रॉयल सिटी निवासियों ने देर रात पुलिस को गोली चलाने की सूचना दी थी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आदित्य तिवारी को पकड़ कर घर की तलाशी ली । आदित्य शासकीय स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। जिस ने लायलैसी ब॑दूक से फायर करना स्वीकार किया है।वही आदित्य तिवारी से पूछताछ के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।।