देवरी बेरपानी में बह रही श्रीमद्भागवत भागवत कथा की ज्ञानगंगा कथाव्यास आचार्य किशोर उपाध्याय के हो रहे प्रवचन…

26

 

रेवाचंल टाइम्स – मंडला, जिले के बीजाडांडी विकासखण्ड अंतर्गत बरगी बांध के अंचलीय ग्राम देवरी में 03 मई से श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महाकौशल के चर्चित कथावाचक आचार्य किशोर उपाध्याय के मुख से कथा का वाचन किया जा रहा है।
विदित हो कि संत श्री हनुमान दास महाराज के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया।

वही खेरमाई मंदिर स्कूल प्रांगण देवरी में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में कल चतुर्थ दिवस भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का रसपान कराया गया। कंस कारागार से वसदेवजी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को लेकर नंदभवन गोकुल प्रस्थान की भव्य झांकी निकाली गई, भक्तों ने जन्म महोत्सव बधावा बजाया तथा झूमकर नाचे।
कथा के दौरान व्यासजी ने बताया कि- भगवान विष्णु का 22 वां श्रीकृष्णावतार है। अवतार लेने का हेतु सिर्फ असुरों से अपने भक्तों की रक्षार्थ हुआ था। आज भी जहां धर्म की हानि होती है तो भगवान किसी न किसी रूप में अंशरूप लेकर आ जाते हैं। कलियुग में अधर्म बढ़ रहा है तो धर्म का भी दर्शन भक्तों को होता है, बस प्रत्येक मानव को चाहिए कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए दैनिक जीवन में ध्येयमार्ग मजबूत रखना चाहिए। विदेशी पाश्चात्य शैली सोशल मीडिया के द्वारा कदम, कदम में हमारे खान-पान, पहनावा, बोलचाल, आचार-विचार को बदल रही है। हम अपने धर्म और संस्कृति को न बदलें तभी आने वाली पीढ़ी हमारा मान और सेवा करेगी।
समूचा श्रोतामंडल भक्ति और आनंद के रस में सराबोर हो गया।
इस पावन कार्यक्रम में पं. अनिल मिश्रा मल्धा, पं. शिवम पाठक बीजाडांडी द्वारा दैनिक पूजन मूल पाठ हवन इत्यादि कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.