दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टुर्नामेंट हुआ संपन्न
रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला नेहरू केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया एवम् मतदाता जागरूकता जिला मंडला ब्लॉक नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम बनार में प्रतियोगिता किया गया जिसमे
खेल जैसे खो –खो कबड्डी ,रस्सी खीच ,वॉलीबॉल विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया जिसमे बॉलीबाल में प्रथम स्थान बनार टीम वही द्वितीय स्थान बरबटी तथा खो खो ओर कब्बडी में प्रथम स्थान छपरा तथा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत के युवा अपने-अपने खेल में सहभागिता लिए ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं युवा मंडल के सहयोग से कार्यक्रम को सुचार रूप से संपन्न किया गया नेशनल यूथ वॉलिंटियर प्रीति मार्को जगन्नाथ परस्ते ने कहा कि पूरे भारत देश मे युवाओं को सही मार्गदर्शन व खेल या शिक्षा के क्षेत्रों में गांव तथा शहर में रहने वाले छात्र छात्राओं तथा युवाओं को उचित प्लेट फार्म मुहैया करता है । नेहरू युवा केन्द्र पूरे देश मे युवाओं को प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है ।