जबलपुर – धर्म गुरु को जान से मारने की धमकी मामले में बड़ी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर दी गई धमकी तीन गिरफ्तार
जबलपुर धर्मगुरु को जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकडते जा रहा है । जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने एस पी के नाम ज्ञापन सौपा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है । वही मदन महल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। थाना प्रभारी संगीता सिंह के मुताबिक 11 अप्रैल को जगतगुरु राघव देवाचार्य ने इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी देने और अभद्र टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज कराया था।साइबर सेल की मदद से इस मामले में मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वही दो आरोपियों को विगत दिनों गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 16 लोगों को चिन्हित कर बाकी के 13 आरोपियों की जानकारी पुलिस द्वारा एकत्रित की जा रही है। जिनको भी जल्द गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।।