जबलपुर – नई शराब दुकान खोलने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
रविदास समाज ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन
जबलपुर नई शराब दुकान खुलाने के विरोध में चांडाल भाटा क्षेत्र के निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर शराब दुकान खुलाने का विरोध कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे भी मौजूद रहे।।क्षेत्रीयजनो का कहना है कि हर दिन कमाने खाने वाले और दलित परिवार क्षेत्र में सबसे अधिक निवास करता है। जिसके बाद भी नई शराब दुकान को खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री क्षेत्रीय जनों के विरोध के बाद दुकान नहीं खोलने की बात करते हैं। जिसके बाद भी कलेक्टर द्वारा नई दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसको लेकर लगातार 2 दिन से रविदास समाज के लोगों द्वारा आंदोलन किये जा रहे हैं । जिसके बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियो द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।।