नगर पालिका नैनपुर मे पी०आई०सी० में सभापति पद न मिलने से नाराज पार्षदों ने दिया सलाहकार समिति से इस्तीफा

41

 

रेवाचंल टाईम्स – मंडला, नगर पालिका परिषद नैनपुर में पी०आई०सी० के गठन को लेकर नाराज पार्षद वार्ड क्रमांक 13 के मोहित झरिया के द्वारा सलाहकार समिति के पद से तत्काल इस्तीफा दिया गया उनके द्वारा बताया गया की आखिरी समय तक उनमें से सभापति पद के लिए चयनित किए जाने की बात कही गई किंतु सूची जारी होने के बाद उन्हें सभापति पद नहीं दिया गया वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद निकिता शर्मा वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद कुसुम यादव व वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सुनील विश्वकर्मा वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद करण इनवाती के द्वारा सलाह कार समिति से अपने पद से इस्तीफा दिया जा चुका है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.