जबलपुर – नवरात्रि के नवमी पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
भगवान श्री राम का जन्मोत्सव पर विशेष पूजन अर्चन हुये समापन
जबलपुर चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन देवालयों में किए जा रहे हैं। इसी कड़ी मे नवमी के दिन मां के भक्तों ने अनुष्ठान कर पुण्य लाभ अर्जित किया । गोरखपुर मेन रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर में अल सुबह से महिलाओं ने जल चढाने के साथ पूजन अर्चन किया वही जगत जननी जगदंबा माता से भक्तों ने मनोकामनाओं को पूरा करने की प्रार्थना की गई।। मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि विगत 70 सालों से चैत्र नवरात्रि और शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर अनुष्ठान के साथ जवारे स्थापना किए जाते हैं । इस साल भी चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां के भक्तों द्वारा घट की स्थापना कराई गई है। 7 अप्रैल को मंदिर परिसर से आस्था और परंपरा अनुसार ज्वारे विसर्जन शोभायात्रा निकली जायेगी।।