नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए बजाग में परीक्षाए हुई संपन्न

31

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – जिले के धमन गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छटवी 2024 में प्रवेश के लिए विकासखंड बजाग के तीन केंद्रो में पांचवी कक्षा के बच्चो का सेल्कशन टेस्ट परीक्षा का आयोजन हुआ।20 जनवरी रविवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित की गई।शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के 165 शासकीय और 9 प्राइवेट विद्यालयों को मिलाकर लगभग 175 प्राइमरी स्कूलों के पांचवी क्लास में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। कुल नौ सौ बच्चो के परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे जिसमे से लगभग सवा आठ सौ बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हो सके। पछत्तर के करीब छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। नगर के परडिया में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र में 312 में से 272 , माडल में 309 में से 263 तथा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में 288 छात्र छात्राओ ने नवोदय के लिए सिलेक्शन टेस्ट दिया। परीक्षा को लेकर सुबह दस बजे से परीक्षार्थी बच्चो ने केंद्र में आना शुरू कर दिया था 11:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र हल किए।आयोजित परीक्षा में नवोदय विद्यालय में चयन के लिए जारी किए गए प्रश्न पत्र में छात्र छात्राओं से मानसिक योग्यता, भाषा ,अंकगणित परीक्षण के अधिकतम 100 प्राप्तांक के अस्सी सवाल पूछे गए।जिन्हे बच्चो ने योग्यता अनुसार हल किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.