नशे की हालत में युवक ने लगाया मौत को गले

12

 

रेवांचल टाईम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले के जनपद पंचायत बजाग थानांतर्गत समीपी ग्राम विक्रमपुर में एक बीस वर्षीय युवक ने शराब के नशे में अपने ही घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू सारथी उम्र 20 वर्ष, पिता रामस्वरूप सारथी निवासी विक्रमपुर मंगलवार की साम को शराब के नशे में धुत होकर घर आया था रोज की तरह थोड़ा बहुत खाना खा कर अपने कमरे में जाकर सो गया था जब सुबह बुधवार को काफी देर तक मृतक के कमरे का दरवाजा नही खुला तब मृतक का बडा भाई मायाराम कमरे की ओर गया।वहा जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से लगा हुआ था आवाज लगाने पर जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तब परिजनो ने संबल से दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तब देखा की पप्पू नायलॉन की रस्सी व गमछे के सहारे फंदे पर छप्पर की मोटी लकड़ी से लटका हुआ था,परिजनो को एकाएक एहसास हुआ की मृतक अभी जीवित हो सकता हैं आनन फानन में मृतक को रस्सी काटकर नीचे उतारा गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।युवक ने पहले ही दम तोड दिया था।मृतक के परिजनों ने अपने दिए बयान में बताया की मृतक बीते कई वर्षो से शराब पीने का आदि था घटना वाले दिन भी युवक ने शराब पी रखी थी।पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 04/2024 धारा 174 जाफो.का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.