जबलपुर – माढोताल थाना क्षेत्र का मामला – निर्दोष पर हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने से आक्रोश

11

जबलपुर – माढोताल थाना क्षेत्र का मामला – निर्दोष पर हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने से आक्रोश

माढ़ोताल थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर की रात मे पुरानी बस्ती में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा अनिल पटेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने से नाराज परिजनों ने एसपी ऑफिस से पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक परिवार पर हमला किया, इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हथियार के माध्यम से एक दूसरे पर हमला किया गया और दोनों पक्ष के लोग घायल हुए। लेकिन इस प्रकरण में अनिल पटेल उर्फ राजा पटेल का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है, जो कि पूर्णतया असत्य है। घटना के वक्त अनिल पटेल अपने घर पर सो रहे थे।
परिजनों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक देष के चलते अनिल पटेल के खिलाफ दूसरे पक्ष द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया गया है। और इस मामले में पुलिस ने गहन तरीके से जांच किए बिना ही अनिल पटेल को आरोपी बना दिया।
पीड़ित परिवार ने इस मामले में एसपी से उचित जांच की गुहार लगाई। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.