निर्माण कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें – डॉ. सिडाना
कलेक्टर ने किया सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
मंडला 11 मई 2024
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नारायणगंज विकासखंड के टिकरिया तथा बीजाडांडी विकासखंड के कालपी में बन रहे सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उपयोग में लाई जा रही सामग्री में मानकों का ध्यान रखें। उन्होंने क्लासरूम, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, स्टॉफ रूम तथा शौचालय आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी भी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
सीएम राईज स्कूल भवन टिकरिया नारायणगंज के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्य की गति को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश से पहले भू-तल का कार्य पूर्ण करें। भवन निर्माण के साथ-साथ बाउंड्रीवॉल के निर्माण का भी कार्य करें। इसी प्रकार सीएम राईज स्कूल भवन कालपी बीजाडांडी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युतीकरण, स्मार्ट क्लासरूम आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कालपी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम निवास शाहिद खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।