निवास क्षेत्र मे बढा चोरी का ग्राफ, पुलिस की गिरफ्त से चोर बाहर…

96

रेवांचल टाईम्स – मण्डला/निवास-पिछले कई सालों से निवास नगर सहित अनेकों ग्रामों में छोटी बड़ी चोरी/ठगी व राहजनी की दर्जनों से ऊपर वारदात हो चुकी हैं लेकिन आज तक निवास पुलिस एक भी चोरी के आरोपियों की तलाश नहीं कर सकी जिसके कारण आमजन में पुलिस के खिलाफ रोष पनप रहा है।

बीते दिनों 11 तारीख की दरमियानी रात निवास के नजदीकी ग्राम बरमदाना निवासी रघुनंदन शुक्ल के सूने घर में अज्ञात चोरों ने चौथी बार धावा बोलकर लगभग पच्चीस हजार की गृहस्थी का सामान ले उड़े।
ज्ञात हो कि इसी ग्राम में एक अन्य व्यक्ति शिवदत्त शुक्ल के लड़के के घर पर भी चोरी की घटना हो चुकी है, बार बार हो रही चोरी से तंग आकर पीड़ित ने हाल में हुई चोरी की घटना की लिखित रिपोर्ट निवास थाना में की, जिस पर निवास पुलिस द्वारा मंडला पुलिस अधीक्षक को जानकारी देने के बाद चोरी का सुराग ढूंढने आये दल में स्क्वॉड डॉग भी था जो मौके की जांच कर चुका है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
चोरी की वारदात से परेशान रघुनंदन शुक्ला ने संभावना व्यक्त की कि कोई स्थानीय मुखविर है जो बाहरी चोरों को जानकारी देता है, मेरा घर बिलहरी जबलपुर में भी है जहाँ मेरा आना जाना लगा रहता है और घर के सूनेपन का फायदा उठाकर चोर लगातार मेरे घर में चोरी कर रहे हैं मेरे मोहल्ले में और लोग भी हैं जो गरीब हैं अगर उनके घरों में चोरी होती है तो उनका पूरा परिवार ही बर्बाद हो जायेगा इसलिये पुलिस प्रशासन से मेरा अनुरोध है की चोरों की तलाश के साथ रात्रि गस्त में लापरवाही न करें और क्षेत्रवासी अपने घरों में जानमाल सहित सुरक्षित रह सकें।

इनका कहना है-
चोरी की रिपोर्ट के आधार पर मौके का निरीक्षण किया जाकर मामले की छानबीन की जा रही है अभी तक कुछ सुराग नहीं मिले।
पुष्पकरण मुवेल
थाना प्रभारी निवास

Leave A Reply

Your email address will not be published.