निवास थाना अंतर्गत हुई चोरियों का आज भी नही मिला सुराग पुलिस गहरी नींद में कोई सरोकार नही पुलिस को…

33

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जिले के थाना निवास पुलिस के द्वारा मीडिया साथी और बसंती मिश्रा के यहां हुई चोरी का आज तक सुराग नही लगा पाई है जब पुलिस का यह रवैया मीडिया कर्मी के साथ है तो आम आदमी उम्मीद ही क्या कर सकता है लगातार समाचार पत्रों मे प्रकाशन के बाद भी पुलिस अधीक्षक कोई ठोस कार्यवाही नही कर रहे है न ही निवास पुलिस को कोई आदेश दे रहे है मीडिया कर्मी के द्वारा पुलिस से टावर सर्चिंग की बात की गई मगर उनसे इस पर भी ध्यान नही दिया जिसके बाद उनने पुलिस अधीक्षक मण्डला से बात की तो उनके द्वारा भी केवल आस्वासन दिया गया आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जब पुलिस मीडिया कर्मी के साथ ऐसा कर रही है तो आम आदमी के घर मे हुई चोरी के बाद भूलना ही उचित होगा निवास पुलिस का ये रवैया लोगो मे भारी आक्रोश फैला रहा है थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो पाया मीडिया कर्मी और उनका परिवार बहुत परेशान है और उनने इसको लेकर कलेक्टर सिलोनी सिडाना और आई जी बालाघाट संजय सिंग से भी बात की मगर नतीजा सिफर ही निकला।
नही मिली जानकारी, मीडिया कर्मी के द्वारा बताया गया कि कुछ इंटरनल जानकारी उनके द्वारा निलवाई गई थी जिसमे आधी अधूरी जानकारी मण्डला से आई एक माह से अधिक समय हो जाने के बाद भी आज तक जानकारी न आना समझ के परे है इससे तो यह बात निकल कर आ रही है कि पुलिस खुद ही आरोपी तक नही पहुँचना चाहती क्योंकि समय अधिक हो जाने के बाद मीडिया कर्मी और उनके परिजन भी आस छोड़ देंगे और चोर भी आसानी से बच निकलेंगे । जबकि पिछले बार बसंती मिश्रा के यहां हुई चोरी को लेकर उनके द्वारा किसी की नाम से शिकायत की गई थी उस समय भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की ये दो बड़ी चोरी के बाद निवास के सेंट एंजिल्स स्कूल के सामने देवकी परस्ते के यहां भी चोरों ने हाथ साफ कर लाखो के जेवर नगदी उड़ा दिए इसके बाद भी पुलिस शांत बैठी है और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा भी अबैध कारोबारीयो पर सख्त आदेश दे कर चुप्पी साधे देख रहे है लोगो का कहना है कि जिस जिले का पुलिस कप्तान के सख्त रवैया के चलते लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है उसमें आख़िरकार किसका दोष है, और जब स्थानीय स्तर पर संचालित थाना औऱ चौकियों के प्रभावीयो के ढीले रवैया के चलते पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल हो रही हैं रहेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.