नैनपुर निवारी मे रोड बनाने वाली कंपनी नाली निर्माण कार्य में कर रही है, घटिया डस्ट प्रयोग…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले नैनपुर के ग्राम निवारी में सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा पहले सड़क का निर्माण किया गया फिर वर्तमान में नाली का निर्माण किया जा रहा है। उसमे निर्माण भी ऐसा की उसकी गुणवत्ता का भगवान ही मालिक है। नाली निर्माण में सीमेंट कम और डस्ट का अधिक प्रयोग किया जा रहा है। मगर विभाग के अधिकारी जान बूझकर नाली निर्माण कार्य में भारी लापरवाही की जा रही है। मगर ठेकेदार को क्या मतलब नुकसान तो जनता का होगा और परेशानी भी वही नाली निर्माण करने वाली कंपनी ने नलकूप लाइन टूट फूट कर दी और उसके ऊपर कंक्रीट कर दिया है। जबकि वर्तमान में लाइन चालू नही है। अगर लाइन चालू होती है। ग्राम वासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।