नौ माह का बच्चा चुपचाप उठा ले गई महिला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

18

नौ माह का बच्चा चुपचाप उठा ले गई महिला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इंदौर के गौरी नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक 9 माह के बच्चे का अपहरण हो गया। मां घर के काम में व्यस्त थी और बड़ा भाई मोबाइल चला रहा था, तभी एक अज्ञात महिला घर में घुसकर बच्चे को चुपचाप उठा ले गई।

इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित गौरी नगर में गुरुवार सुबह 9 माह के बच्चे नकुल का अपहरण हो गया। परिजन उस समय चौंक गए जब बच्चा घर में नहीं मिला और उसकी तलाश शुरू कर दी। बच्चे के पिता संतोष सेन ने तुरंत पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक अज्ञात महिला को बच्चे को उठाकर ले जाते हुए देखा गया। घटना के समय बच्चा कमरे में अकेला था, जबकि उसकी मां घर के कामों में व्यस्त थी और बड़ा भाई मोबाइल चला रहा था।

घर में घुसकर महिला ने रची अपहरण की साजिश
सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि महिला ने पहले घर में झांका और केवल बच्चे को देखकर अंदर प्रवेश कर लिया। उसने मौके का फायदा उठाकर चुपचाप बच्चे को गोद में उठाया और वहां से निकल गई। कुछ समय बाद बच्चे के बड़े भाई ने मां को बताया, “मां वो…भय्यू को ले गई।” मां ने तुरंत बाहर आकर देखा तो बच्चा गायब था। घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, पुलिस ने चार टीमें गठित की थीं, जिन्होंने तेजी से कार्रवाई करते हुए महिला को पीसी सेठी अस्पताल के पास से बच्चे के साथ बरामद कर लिया

बबीता नामक महिला हिरासत में, पहचान छिपाने की कोशिश  
पुलिस द्वारा जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान कर ली। आरोपी की पहचान बबीता उर्फ भूरी चौरसिया के रूप में हुई, जो कि गौरी नगर की ही रहने वाली है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। महिला बच्चे को चुराने के बाद खुद के और बच्चे के कपड़े बदलने की कोशिश कर रही थी ताकि उसकी पहचान न हो सके। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और परिजनों को सौंप दिया गया है।

अपहरण की मंशा अभी अस्पष्ट, पुलिस कर रही पूछताछ 
बबीता का घर बच्चे के घर से मात्र चार गलियां दूर है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी महिला का पति दीपक फल विक्रय से जुड़ा हुआ है और दोनों के तीन बच्चे हैं। हालांकि, महिला ने बच्चे का अपहरण क्यों किया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.