पंचायत की लापरवाही दो माह से नल मे पानी नहीं टिल्लू पंप लगाकर खींच रहे पानी इस कारण बन रही समस्या

15

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत बड़ी खैरी के बिनैका तिराहा मे लोगो को विगत दो माह से पानी पीने का लोगो को नही मिल पा रहा है। यहां के लोगों ने बताया की विगत एक दो माह से नल नहीं आ रहा है, जबकि सरपंच, उपसरपंच और सचिव को फोन से कई बार बोला गया कि बहुत से लोग सीधे पाइप लाइन में टिल्लू पम्प (मशीन) लगा कर छत पर लगी टंकी भर रहे हैं और हमें पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है, वही राकेश शुक्ला बिनैका तिराहा निवासी ने बताया कि मेरे द्वारा 181 में भी शिकायत दर्ज कराई गई है किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई अगर यही स्थिति रही तो गर्मी मे क्या हाल होगा।

इनका कहना है-

बिनैका तिराहा के लोगों का पानी की समस्या का आवेदन पंचायत के पास आया है, नियम के विरुद्ध अगर लोगों द्वारा टिल्लू पंप लगाया जा रहा है तो जल्दी ही पंप जब्ती की कार्यवाही पंचायत करेगी।
सीमा गौंटिया
सरपंच
ग्राम पंचायत बड़ी खैरी, मण्डला

ग्राम समस्या के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है आज से टिल्लू पंप लगाने वालों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं।
उमेश बैरागी
सचिव
ग्राम पंचायत बड़ी खैरी, मण्डला

Leave A Reply

Your email address will not be published.