जबलपुर – कठौदा स्थित पटाका बाजार में हुई अग्नि दुर्घटना
फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारियों ने कुछ घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया
जबलपुर – कठौदा स्थित पटाका बाजार में हुई अग्नि दुर्घटना #dindianews #jabalpurnews
फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारियों ने कुछ घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया
जबलपुर में भीषण अग्नि दुर्घटनाएं आये दिन घटित हो रही है। ऐसी ही घटना रविवार की शाम को कठौदा स्थित पटाका बाजार में घटित हुई ।अचानक आग लगने से क्षेत्र में हडकंप गया। सूचना मिलने पर कई फायर ब्रिग्रेड की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर अग्नि दुर्घटना को लेकर सांसद आशीष दुबे का कहना है कि फटाका बाजार में आग लगने से पांच दुकानों को नुकसान पहुंचा है जिसको लेकर आग लगने के कारणों की जांच अधिकारियों द्वारा की जाएगी । वहीं व्यापारियों को सभी प्रकार की मदद प्रशासन द्वारा देने का निर्देश दिया गया है। बाइट आशीष दुबे सांसद बी ओ 2 अग्नि दुर्घटना को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना कहना है कि एक दुकान में आग लगने के बाद के बाद चिंगारियां से चार और दुकानों में आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारियों ने कुछ घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया है ।