जबलपुर – मुख्य रेलवे स्टेशन परअंर्ध नन्ग युवक ने किया जाम कर हंगामा
मुख्य रेलवे स्टेशन पर की तोड़ फोड़
जबलपुर – मुख्य रेलवे स्टेशन परअंर्ध नन्ग युवक ने किया जाम कर हंगामा #dindianews
मुख्य रेलवे स्टेशन पर की तोड़ फोड़
जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक पर बीती रात अर्ध नंग एक युवक ने जमकर हंगामा का टिकट काउंटर में लगे काचों को तोड़ दिया घटना के चलते स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई।वही घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । इस घटना से मुख्य रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर कमी देखने को मिली जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक मानसिक रूप से कमजोर युवक ने अचानक प्लेटफार्म नंबर एक के विंडो में लगे काचों को तोड़ दिया है। जिस पर आर पी आफ द्वारा मामला दर्ज कर युवक के खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।।