पुलिस लाइन में एएसआई को दिया गया सम्मान तिरंगा में लपेट कर भेजवाया पार्थिव शरीर

16

रेवांचल टाईम्स – डियूटी के दौरान आंधी तूफान में सड़क पर गिरे पेड़ो को हटाने के दौरान एएसआई के सिर पर पेड़ की मोटी टहनी गिर गई थी जिसके चलते उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जिसके चलते इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई

डिंडोरी, गाड़ासरई थाना में पदस्थ एएसआई संतोष सिंह की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई रविवार की देर शाम गाड़ासरई थाना क्षेत्र में आंधी तूफान और तेज बारिश से हाईवे में गिरे पेड़ों को हटवाने के दौरान एएसआई संतोष सिंह के सर पर पेड़ की डगाल गिर गई जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई जिसके बाद एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और बाद में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस लाइन ग्राउंड में एएसआई संतोष सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया। शव को तिरंगे में लपेट कर सम्मान किया पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, एडशिनल एसपी जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी केके त्रिपाठी सहित थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों ने पुष्प गुच्छ अर्पित किए। पार्थिव शरीर को अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के पटना कला गांव भेजा गया है। गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.