प्रतिभाओं का सम्मान कर व रैली निकाल कर मनाई गई सेन जंयती…

41

रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा, सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि नंदा जी सेन महाराज की जंयती दिनांक 7/5/2024 को दिन मंगलवार को स्थानीय सेन समाज भवन प्रांगण में नरसिंहपुर रोड में हर्षोल्लास भव्यता के साथ मनाई गई।
इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार ने जंयती के अवसर पर समाजिक बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि सेन महाराज ऐसे संत थे जिन्होंने समाज उत्थान के लिए कार्य किया जिससे हम आज उनके बताए मार्गो पर चल रहें,साथ ही समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की करते हुए उन्हें बधाई दी
जिला अध्यक्ष सागर बंदेवार ने सभी समाजिक बंधुओ से अपील करते कहा कि सेन महाराज का मंदिर के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें जिससे अगले 6 माह में बनकर तैयार हो जायेगा ।
प्रदेश युवा अध्यक्ष अंकित बंदेवार ने कहा कि ऐसे समाजिक कार्यक्रमों में समाज में जागरूकता आती है,आज हमारे समाज में लोग अन्य क्षेत्रों में काफी तरक्की कर रहें हैं।
साथ ही समाज के वरिष्ठ संरक्षक परसराम बंदेवार, जगदीश श्रीवास, सेवकराम बंदेवार, अशीष सराठे,पवन बंदेवार, विशाल बंदेवार, माया बंदेवार, जिला महिला अध्यक्ष नीतू सराठे,ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के बारे अधिक जानकारी देते हुए जिला युवा अध्यक्ष हेंमत बंदेवार ने बताया कि समाजिक बंधुओ द्वारा हवन पूजन पाठ कर रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सेन समाज भवन में संपन्न हुई, जिसके पश्चात भवन उन प्रतिभा वाली समाजिक छात्रों का सम्मान हुआ जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में विशेष योगदान गोविंद बंदेवार, कमलेश बंदेवार,व अशीष सराठे का रहा ।
साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार का विशेष सम्मान किया गया
साथ ही मनीष बंदेवार की बिटिया समृद्धि बंदेवार का विश्व रिकॉर्ड बनाने पर अभय बंदेवार खेल में गोल्ड मैडल मिलने पर वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर अनिल श्रीवास के साथ अन्य सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने बालो का सम्मान किया गया
साथ ही विगत दिनों देश के लिए कुर्बान हुए वीर शहीद विक्की पहाड़े को समाज द्वारा दो मिनट का मोन धारण का श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा बंदेवार, देवकरण बोरकर, संतोष बंदेवार, राजकुमार सराठे, पंकज श्रीवास,राजेश बंदेवार, शैलुन ऐशोशियन अध्यक्ष बंटी श्रीवास,नगर अध्यक्ष चंदन बंदेवार, नगर महिला अध्यक्ष शिखा बंदेवार, दिनेश बंदेवार, अशोक बंदेवार,प्रमोद श्रीवास,रवि श्रीवास,विक्रम बंदेवार, गोपाल बंदेवार, अशीष बंदेवार,डी.के.बंदेवार,दीपक राज बंदेवार, ईश्वर बंदेवार,सौरभ बंदेवार, कन्हैया बंदेवार,रिंकू बंदेवार एन.कुमार, उमेश बंदेवार, मोनू बंदेवार, सुनीता बंदेवार, रुपाली बंदेवार, पुष्पा सराठे, मनीषा सराठे, देवयानी बंदेवार, संध्या श्रीवास, संगीता सराठे, ज्योति बंदेवार,वर्षा बंदेवार, कीर्ति श्रीवास, सरिता बंदेवार,रानी श्रीवास, गीता बंदेवार, जिया बंदेवार, मीना श्रीवास, पिंकी बघेला, सहित सेन समाज के वरिष्ठ संरक्षक व पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.