प्रधानमंत्री ने किया प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल का शुभारंभ

74

 

मण्डला 13 मार्च 2024

पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने पीएम सूरज पोर्टल की उपयोगिता से अवगत कराते हुए हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद किया। इस अवसर पर टाऊनहॉल मंडला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग लालशाह जगेत, एलडीएम सुजय कुमार, क्षेत्रीय संयोजक रंजीत गुप्ता, वित्त विकास निगम श्री शर्मा, गणमान्य नागरिक, संबंधित कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।

कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गए। साथ ही नमस्ते योजना के तहत सफाईकर्मियों को पीपीई किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.