प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में शामिल हो रहे स्थानीयजन राममय हुआ शहर सवेरे सवेरे राम के भजनों से

18

 

मंडला 19 जनवरी 2024

भगवान श्रीराम की 22 जनवरी को अयोध्या में पुनः स्थापना होने जा रही है। श्रीराम की स्थापना के उपलक्ष्य में प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे  श्रीराम भक्तों द्वारा राम रूपी प्रभात फेरी पिपलेश्वर हनुमान मंदिर बुधवारी चौक से निकाली जा रही है। प्रभातफेरी में महिला तथा बच्चों सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन शामिल हो रहे। शुक्रवार को क्रांतिकारी भगत सिंह बुधवारी चौक में प्रतिमा और चौराहे की राम भक्तों द्वारा साफ सफाई की गई। उसके बाद श्री राम धुन प्रभात फेरी किले से बुधवारी होते हुए सिंहवाहनी वार्ड, श्री राम वार्ड चौरसिया मोहल्ला, कबीर चौक, आजाद वार्ड, विंध्यवासिनी मंदिर, कोष्टा मोहल्ला, आयोध्या बस्ती, चुरामन घाट से बुधवारी होते हुए किले में संपन्न हुई। प्रभातफेरी में महिला तथा बच्चों सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन शामिल हो रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.