जबलपुर – प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025, पमरे से गुजरेगी 34 विशेष ट्रेन यात्रियों को मिलेगा लाभ

528

जबलपुर – प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025, पमरे से गुजरेगी 34 विशेष ट्रेन यात्रियों को मिलेगा लाभ

पमरे से गुजरेगी 34 विशेष ट्रेन यात्रियों को मिलेगा लाभ

रेल प्रशासन द्वारा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो कि भोपाल मंडल के रानीकमलापति, मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी एवं सोगरिया-बनारस-सोगरिया कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो कि भोपाल मंडल के रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली स्टेशन से होकर गुजरेगी। पश्चिम मध्य रेलवे सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि कुंभ मेला को लेकर यात्रियों की सुरक्षा के चलते आरपीएफ और जीआरपी को भी अलर्ट किया गया है इसके अलावा अतिरिक्त कोच और रैक भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.