शासकीय प्राथमिक स्कूल कुगॅवा में कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित
समाज सेवीयो द्वारा चार कंप्यूटर स्कूल को प्रदान किये गये
जबलपुर शासकीय प्राथमिक स्कूल कुगॅवा में क्षेत्रीय निवासी शुभम और वैभव पटेल द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिए चार कंप्यूटर प्रदान किए गये जिसको लेकर स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण डाइट प्राचार्य, जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक योगेश शर्मा ,संजीव नगर थाना प्रभारी अंजनी उदेनिया द्वारा किया गया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत समाजसेवी पटेल परिवार द्वारा किया गय गया । जन शिक्षा केंद्र ग्रामीण के रत्नेश मिश्रा का कहना है, कि स्वर्गीय अश्वनी पटेल जो बीएसएफ में नियुक्त थे जिनके परिवार के सदस्य शुभम पटेल और वैभव पटेल द्वारा चार कंप्यूटर स्कूल को प्रदान किए गए हैं। जिस को लेकर स्कूल में कंप्यूटर कक्ष बनाया गया है। जिसके माध्यम से बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त होगा जो विकसित भारत की ओर एक कदम है। साथ ही ऐसा कार्य शहरवासियों को करने का संदेश पटेल परिवार द्वारा दिया गया है।