जबलपुर – फर्जी आयुष डॉक्टर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
जिला शासकीय अस्पताल में कार्यरत है डाॅक्टर शुभम अवस्थी
जिला शासकीय अस्पताल विक्टोरिया में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर मरीजों का इलाज करने वाले आयुष डॉक्टर शुभम अवस्थी के खिलाफ में सिविल लाइन थाने में फर्जी दस्तावेज बनाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दिया । आरोपी शुभम ने शासकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय से डिग्री प्राप्त करने का दावा कर मध्य प्रदेश शासन के आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा बोर्ड भोपाल में किसी दूसरे डॉक्टर के नाम पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिला अस्पताल जबलपुर में आयुष डाक्टर की नौकरी प्राप्त कर ली थी। पूरे मामले की शिकायत शैलेंद्र बारी द्वारा की गई थी । वही कोर्ट के आदेश पर सिविल लाईन थाने में मामला दर्ज किया गया है।।