जबलपुर – हनुमानताल थाना क्षेत्र फायरिंग मामला, चार आरोपी गिरफ्तार दो फरार

पुरानी रंजिश पर आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम

13

जबलपुर – हनुमानताल थाना क्षेत्र फायरिंग मामला, चार आरोपी गिरफ्तार दो फरार 

पुरानी रंजिश पर आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम

हनुमानताल थाना अंतर्गत बड़ी खेरमाई मंदिर के पास बीते दिनों घर के सामने दोस्तों के साथ बैठकर आग ताप रहे युवकों पर मोपेड से आए 3 बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक युवक के यश माली की गोली लगने से मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक होली के दौरान करन कुशवाहा और गौतम सोनकर के बीच विवाद हुआ था। जिसको लेकर आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। मृतक यश माली अपने साथी करन कुशवाहा और राहुल बर्मन के साथ घर के बाहर आग ताप रहा था। सबसे पहले बब्बू बेन और राजा गुप्ता ने रैकी की उसके बाद एक्सेस गाड़ी में साहिल, चिराग और गौतम पहुंचे और हमला कर दिया। मौके से फरार हो गए थे आरोपियों की पतासाजी में जुटी टीम ने चिराग साहिल बब्बू बेन और विशाल सोनकर को धर दबोचा। वही दो अन्य आरोपी राजा गुप्ता और गौतम सोनकर पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.