द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को दिखा मल्टीप्लेक्स में जनप्रतिनिधि पदाधिकारीयो सहित सांसद आशीष दुबे ने देखी फिल्म साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड पर आधारित फिल्म का निर्माण
जबलपुर साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड जो 27 फरवरी 2002 को गोधरा गुजरात में घटित हुआ था इस घटना पर आधारित द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का निर्माण किया गया। जिसमें विक्रांत मैसी राशि खन्ना रिद्धि डोगरा ने अपने अभिनय से घटना को सामने लाने का प्रयास किया। सांसद आशीष दुबे के सयोजन से समदाडिया मॉल के मल्टीप्लेक्स में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को दिखाया गया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी गण सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने फिल्म को देखकर साबरमती कांड की सच्चाई को पर्दे पर देखा। सांसद आशीष दुबे का कहना है कि फिल्म के माध्यम से साबरमती एक्सप्रेस अग्नि कांड के काले सच को समाज के सामने लाने का प्रयास किया गया है। फिल्म में निर्माता निर्देशक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर समाज को सत्य से प्रेरणा लेने संदेश दिया है। ऐसी पिक्चर बनने से देश के इतिहास की जानकारी को समझने में लोगों को आसानी होती है इसी मकसद से द साबरमती रिपोर्ट फिल्म बनाया गया है