जबलपुर – नये साल के जश्न पर फूहड़ता नहीं होगी बर्दाश्त, हिंदू सेवा परिषद ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
होटल रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने का लगाया आरोप
जबलपुर – नये साल के जश्न पर फूहड़ता नहीं होगी बर्दाश्त, हिंदू सेवा परिषद ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
होटल रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने का लगाया आरोप
25 दिसंबर और 31 दिसंबर की रात्रि को क्रिसमस त्यौहार व अंग्रेजी नववर्ष की आड़ में शहर में कई होटलों रेस्टॉरेंट और क्लबों में पश्चिमी पद्धति वाली पार्टियों के विरोध में हिंदू सेवा परिषद ने एसपी आफिस पंहुचकर ज्ञापन सौंपा। परिषद सदस्यों ने आरोप लगाया कि पार्टियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थों को परोसा जाता है तथा फूहड़ता अश्लीलता होती है। मध्य प्रदेश के समस्त हुक्का बार बंद किया जा चुके हैं, परंतु आज भी धड़ल्ले से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जबलपुर के कई स्थान पर हल्का भरोसा जा रहा है। हिंदू सेवा परिषद में इस मामले में सख्त कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।