साइबर ठगों का कारनामा, फैक्ट्री कर्मी से 16 लाख ठगे क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर धमकाया
दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर ठग ने गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाले व्हीकल फैक्ट्री कर्मी को किसी मामले में आरोपी बनाए जाने की धौंस दिखाते हुए 16 लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिए। ठगी का शिकार होने की जानकारी लगने पर पीड़ित व्यक्ति ने राँझी थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी है। गोराबाजार निवासी परमजीत सिंह व्हीकल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।ड्यूटी के दौरान उनके वाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए परमजीत से कहा कि उसने दिल्ली निवासी एक युवती के साथ गलत काम किया था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है। उक्त मामले में परमजीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। साइबर ठगों ने परमजीत को मामले में छुटकारा पाने के लिए एक खाता नंबर देकर रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। जालसाजों की बातों में आकर परमजीत ने 16 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब और रुपयों की माँग की गई तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला।