बच्चों ने पिया सरस्वती नदी का जल

30

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, बसंत पंचमी के अवसर पर रपटा घाट स्थित सिद्ध घाट रेवा दरबार में प्रात: कालीन बच्चों को मां सरस्वती नदी का जल पिलाया गया। धर्मगुरू नीलू महाराज ने बताया कि सरस्वती नदी बद्रीनाथ से लाया गया पवित्र जल 15 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को पिलाया गया है साथ में सैकड़ों वर्ष पुराना अंबा सरस्वती का वैदिक मंत्र जो गुरु कुल परंपरा में ऋषि मुनियों के द्वारा अक्षर ज्ञान कराने से पहले दिया जाता था वह पुरातन मंत्र दिया गया। विद्यार्थियों को देते थे यह मंत्र 57 में मस्तिष्क के पिरामिड पर असर करता है बीज मंत्र श्रीं 43 पर असर करता है। यह मंत्र 57 डिग्री पर मस्तिष्क की पिट्यूटरी और पीनियल इग्लैंड पर प्रभाव डालकर मेधा क्षमता को अद्भुत रुप से विकसित करता है। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक धर्मप्रेमी और बच्चें व परिजन पहुंचे। जिन्होंने इस पुनीत अवसर का लाभ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.