जबलपुर – बड़ी खेरमाई मंदिर भव्य जवारे विर्सजन शोभा यात्रा
मंदिर परिसर से निकली भव्य जवारे विर्सजन शोभा यात्रा
जबलपुर चैत्र नवरात्रि के पावर अवसर पर मां बड़ी खेरमाई मंदिर भानतलैया में मां के भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में घट की स्थापना कराई गई थी। जिनका विसर्जन शोभा यात्रा आस्था और परंपरा अनुसार मंदिर परिसर से निकली गई।।जिसमें महिलाओं ने सिर पर ज्वारे कलश रखे । वही बड़ी संख्या में मां के भक्तों ने शरीर में वाने छिदवाये। जगह-जगह लोगों ने दर्शन कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया कल्चुरीकालीन सिद्धपीठ मां बड़ी खेरमाई मंदिर में नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जवारे विर्सजन शोभायात्रा दीनानाथ क्रॉसिंग होते हुए हनुमान ताल तालाब में विधि विधान से जवारो का विर्सजन कार्यक्रम सम्पन्न हुई । मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि मनोकामनाओं को लेकर घट और अखंड ज्योति की स्थापना मां के भक्ति द्वारा कराई जाती है । साथ ही 9 दिनों तक पारंपरिक मेला का भी आयोजन मंदिर परिसर में किया जाता है।