बड़ी खेरमाई मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ आयोजन

प्रथम दिवस पर विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण हुई शुरू...

36

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित बड़ी खेरमाई माता मंदिर में 7 दिन से श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया गया है। इसमें वृंदावन से पधारे कथा वाचक पंडित श्री श्री राकेशानंद जी महाराज के मुखारविंद से सात दिवस तक श्रीमद् भागवत महापुराण का रसवादन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रथम दिवस पर बड़ी खेरमाई मंदिर से भगवान श्री लड्डू गोपाल जी की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बड़ी खेरमाई मंदिर से प्रारंभ होकर राधा कृष्ण मंदिर,मां खेड़ापति माता मंदिर से होते हुए पुनः वापस बड़ी खेरमाई माता मंदिर में संपन्न हुई। तत्पश्चात वृंदावन से पधारे पंडित श्री श्री राकेशानंद जी के द्वारा प्रथम दिवस पर श्रीमद् भागवत महापुराण का उद्देश्य का वर्णन किया गया तत्पश्चात आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया। यह आयोजन ब्रह्मलीन पंडित अरुण चौबे की स्मृति में पत्नी श्रीमती आभा चौबे, पुत्र अमन चौबे, पुत्री लाली चौबे के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें मुख्य यजमान के रूप में विनय नामदेव पत्नी सोनम नामदेव शामिल हुए। कथा के प्रथम दिवस पर वार्ड नं 15 पार्षद प्रदीप (बबलू ) चौरसिया, विजय नामदेव एवं बड़ी संख्या में कथा प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.