जबलपुर – क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त कार्यवाही
बदमाशों के पास से फायर आर्म्स जप्त
जबलपुर – क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त कार्यवाही #dindianews #jabalpurnews
बदमाशों के पास से फायर आर्म्स जप्त
क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त कार्यवाही, बदमाशों के पास से फायर आर्म्स जप्त वी ओ शहर में हथियारों का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसको लेकर एस पी के निर्देश पर हनुमानताल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार जप्त किये। ए एस पी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर ने बताया कि सिद्धबाबा रोड फकीरचंद्र अखाडा के पास एक कार जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना हनुमानतल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।इस दौरान , कार में सवार हिमांशु कोरी निवासी बडी खेरमाई , अफसर अली निवासी चारखंबा और शिवा सोनकर की तलाशी लेेने पर हिमांशु कोरी , अफसर अली और शिवा सोनकर के कब्जे से 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 एयर गन तथा 3 मैग्जीन, 6 कारतूस एवं बिना नम्बर की शिफ्ट कार जब्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।