बरेला स्तिथ बम्हनी में 51 फिट की विराजी महाकाली प्रतिमा पंडाल में लगी आग

वीडियो हुआ वायरल

3

उपनगरीय संवाददाता डी इंडिया न्यूज़ । जबलपुर । बरेला स्तिथ बम्हनी में रामेश्वसर साहू के द्वारा रखी गई 51 फिट की महाकाली प्रतिमा के पंडाल में बुधवार गुरुवार की रात 12.15 बजे के करीब पंडाल में आग लग गई।जिसके बाद हड़कंप मच गया।वही सूचना पर पहुचीं दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।वही आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है की बास के पंडाल में मधुमखियों का छाता लगा हुआ था।जिसे हटाने के लिए आग जलाकर धुंआ किया जा रहा था।इस दौरान आग लग गई।वही आज प्रतिमा स्थल पर ही विसर्जन किया जाना था।जिसको लेकर तैयारिया की जा रही थी।

बरेला स्तिथ बम्हनी में 51 फिट की विराजी महाकाली प्रतिमा पंडाल में लगी आग, वीडियो हुआ वायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.