बाबा साहब के मिशन की प्रहरी है

बसपा - महा-परिनिर्वाण दिवस पर बसपा की विचार संगोष्ठी में बोले बसपा प्रभारी

178

बाबा साहब के मिशन की प्रहरी है

बसपा – महा-परिनिर्वाण दिवस पर बसपा की विचार संगोष्ठी में बोले बसपा प्रभारी

दिनांक- 6 दिसंबर 2024 जबलपुर- बहुजन समाज पार्टी जिला ईकाई द्वारा संविधान निर्माता परम पूज्य डाॅ.भीमराव अंबेडकर जी के 68वें परिनिर्वाण दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन डाॅ अंबेडकर सामुदायिक भवन पर में किया, सभा के पूर्व बसपा पदाधिकारीगण हाईकोर्ट चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे बसपा जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी ने मीडिया के माध्यम से कहा की बाबा साहब प्रतिमा स्थल को व्यवस्थित करने की जरूरत है, शहल के मध्य में एकलौते अंबेडकर भवन भी जिला प्रशासन की लापरवाही से जर्जर हो रहा है वर्षों से पुताई भी नहीं होती, संविधान एवं बाबा साहब की कसमें खाने वाली सरकारें उनके विचारों को आम जनता तक पहुँचाने में नाकाम हैं,बाबा साहब को केवल दलितों का मसीहा बताया जाता है जबकी बाबा साहब ने सर्व समाज का कल्याण किया,उनके त्यान को अभी भी सरकारें नहीं समझ सकीं, बसपा बाबा साहब का मिशन है जिसे पूरी ईमानदारी से बसपा कार्यकर्ता अपनी ताकत छमता से पूरा करने में लगे हैं, बसपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लखन अहिरवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बाबा साहब डाॅ.भीमराव अंबेडकर का मिशन देश की उन्नती, हर वर्ग के कल्याण के लिए जरुरी है, सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ती का आंदोलन तभी सफल होगा जब उनकी विचारधारा पर चलने वाली बसपा के हाथ में सत्ता की मास्टर चाबी होगी. आयोजित कार्यक्रम में बसपा के जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी, जिला प्रभारी मानकलाल गोटिया, जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार, एड.रामराज राम, बालकृष्ण चौधरी, एस.पी.सिंह,एड.दिनेश कुशवाहा, राजमणी साकेत, जानकी प्रसाद, आशा गोटिया,ओमप्रकाश पटेल,लक्ष्मन समुद्रे,राजकुमार सम्राट, राधेलाल रैदास,विजय भौरेल, भोलेशंकर, ईश्वरी बौद्ध, नरेंद्र चौधरी,किशन लाल, नरेंद्र बेन, दिलीप चंद्र,छोटेलाल चौधरी, डब्बल प्रसाद,रामप्रसाद चडार, मुकेश सूर्यवंशी. सीमा मलिक, गेंदालाल अहिरवार, सचिन बंसकार,बलराम चौधरी,दूधनाथ सोनकर,मिलिंद लोखंडे,एन.पी.गौतेल, कन्हैयालाल, सनोज जाटव, मुकेश चौधरी, नरेश चौधरी,आर.डी.चौधरी,राजेश अहिरवार, जितेंद्र दीवान, दिलीप चौधरी, महेंद चड्डा, मनमोहन मास्टर, भारत चौधरी,मुन्ना चौधरी, सुशील राजा,दिनेश रैदास,शरद दीवान, महेंद बंसकार,सहित बडी संख्या बसपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.