जबलपुर – बिजली बिल वृद्धि को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन
प्रदेश में 4 प्रतिशत हुई बिजली महंगी
जबलपुर प्रदेश में बिजली उपभोक्ता को प्रदेश सरकार ने एक बार फिर झटका दे दिया है। एक अप्रैल से बिजली दरों में बृद्बि किये जाने को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, मानव अधिकार संगठन सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौपा। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के प्रदेश अध्यक्ष पी जी नाजपांडे के मुताबिक प्रदेश सरकार ने चार परसेंट प्रति यूनिट की वृद्धि बिजली बिलों पर कर दी है। जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक परेशानी उठानी पडेगी।वहीं प्रदेश सरकार द्वारा surplus बिजली को चार रुपए में अन्य प्रदेशों को बेची जा रही है। वहीं प्रदेश के अंदर बिजली उपभोक्ताओं से ₹6 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल लिया जा रहा है जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार से बिजली बिल में 4% की बृद्बि पर रोक लगाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौपा गया है। प्रदेश सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर आगामी दिनों में प्रदेशव्यापी आंदोलन सभी संगठनों द्वारा किया जाएगा।