बिना परमिट के महुआ का परिवहन करते हुए पिकअप वाहन पकड़ाया

156

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के सख्त निर्देश के बाद भी कतिपय बिचोलियो के द्वारा क्षेत्र में चोरी छिपे गल्ला एवं वनोपज का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा हैं जिसकी रोकथाम हेतु गोरखपुर कृषि मंडी के तहत उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है और गोरखपुर कृषि मंडी का अमला निरंतर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है जिसके फलस्वरूप अवैध रूप से कृषि एवं वन उपज का परिवहन करने बाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है ।। इसी क्रम में ग्राम सुकुलपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान, पिकअप वाहन क्रमांक MP 65 GA 2379 में वन उपज महुआ 70,बोरी कुल वजन 28 ,क्विंटल ,जयसिंहनगर से मंडला विक्रय हेतु बिना परमिट के ले जाया जा रहा था, जिसे सूचना पर गोरखपुर मंडी के अमले ने रास्ते में पकड़ा एवं जुर्माने के तौर पर मंडी शुल्क का पांच गुना 5600 की राशि,औऱ समझौता शुल्क 5000 रुपये
कुल 11600 रुपये की राशि बसूली गई है इस कार्यवाही में गोरखपुर कृषि मंडी के उड़नदस्ता दल के सदस्य श्री गुलाब सिंह धुर्वे सहायक उपनिरीक्षक एवं श्री नेमसिंह मरावी सहायक उपनिरीक्षक का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.