जबलपुर – कृष्णा कालोनी के बिल्डर गौरव शर्मा सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

बिल्डर की का हुआ था वीडियो वायरल

18

जबलपुर – कृष्णा कालोनी के बिल्डर गौरव शर्मा सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद #dindianews

बिल्डर की का हुआ था वीडियो वायरल

जबलपुर के पनागर थानांतर्गत झुरझुरु में बनी कृष्णा कालोनी के बिल्डर गौरव शर्मा के विरुद्ध कालोनी में रहने वाले मुकेश पूरी,अंकित यादव व अन्य लोगो ने बिल्डर के खिलाफ थाने में शिकायत देते हुए कालोनी में ट्रांसफार्मर न लगाएं जानें और गुंडों बदमाशो के द्वारा धमकी दिए जाने के आरोप लगाए गए थे।इस मामले में बिल्डर गौरव शर्मा ने बताया की कृष्णा कालोनी में सड़क, पानी, और बिजली की सुविधा कालोनी वासियों को दी गई है। कालोनी में ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिस के बाद । विधुत विभाग ने सप्लाई चालू नही की है।वही कालोनी वासियों के घरों में वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली पहुँचाई जा रही है।जिसके बाद भी कुछ परिवार बेवजह झूठी शिकायत थाने में दर्ज करवाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है।

वही बिल्डर के परिजनों का कहना है कि कालोनी के पीछे ही पौन एकड़ जमीन क्रय कर उसमे फैंसिंग लगाई थी । जिसे कालोनी वासियों ने उखाड़ कर आने जाने वाले मार्ग में बाउंड्री वाल खड़ी कर दी है। जिसकी शिकायत थाने में करने के बाद अपने परिवार और परिचितों के साथ फैंसिंग उठाने के लिए वह गए हुए थे।तब कालोनी वासियों ने वीडियो बनाकर सभी को गुंडे बदमाश बताकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.