जबलपुर – ई डी ने बिल्डर रोहित तिवारी को देश और शहर से बाहर नहीं जाने के दिये निर्देश #dindianews

27 दिसंबर को ई डी ने रोहित के घर पर छापेमारी की थी कार्यवाही

10

जबलपुर – ई डी ने बिल्डर रोहित तिवारी को देश और शहर से बाहर नहीं जाने के दिये निर्देश #dindianews

27 दिसंबर को ई डी ने रोहित के घर पर छापेमारी की थी कार्यवाही

भोपाल परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के करीबी रिशतेदार जबलपुर निवासी बिल्डर रोहित तिवारी के शास्त्री नगर स्थित मकान पर शुक्रवार के दिन दिल्ली और भोपाल की ई डी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की गई थी । कार्रवाई के चलते बिल्डरों और राजनीतिक संगठनों में भी हड़कंप मच गया था। वही 16 घंटे की जांच पडताल के बाद टीम ने रोहित तिवारी के घर से जेवर नगदी और बैंक खाता से जोड़ी जानकारी के अलावा कई प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज जब कर ले गई है। इस मामले में ई डी ने बिल्डर रोहित तिवारी को समन जारी किया है। जिसमें पूछताछ के लिए भोपाल ऑफिस बुलाया गया है साथ ही रोहित को जांच पूरी होने तक देश और शहर से बाहर नहीं जाने के निर्देश भी ई डी के अधिकारियों द्वारा रोहित तिवारी को दिए गए हैं।।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.