बी एल ओ की लापरवाही के चलते अलग अलग दो बुजुर्ग वोट देने से रहे वंचित, बुजुर्ग नही कर पाए मतदान…

58

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खंड नैनपुर के नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 की निवासी मोहनी देवी नागरानी पति कक्कू मल उम्र लगभग 85 साल के बुजुर्ग जो कि एक साल से बीमारी के चलते बिस्तर में पड़ी हुई है, औऱ उन्हें समय समय पर ऑक्सीजन की आवश्कता पड़ती हैं, जिसके चलते वह चल फिर नहीं सकती है, औऱ पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह अपना मत का उपयोग नही कर सकी पर इस बार सरकार के आदेशानुसार जो बुजुर्ग चल फिर नही सकते हैं जो बीमार है मतदान केंद्रों तक आने जाने में असमर्थ है और जिनकी उम्र 85 या उससे ऊपर हो तो उनका मत उनके घर मे जाकर लिया जायेगा, पर सरकारी अधिकारी कर्मचारी बीएलओ की लापरवाही से आज लोकसभा चुनाव में भी मोहनी देवी अपना मत का प्रयोग न कर सकी वो मतदान करना चाहती थी पर मत का प्रयोग नही पाई इसके पीछे उनके परिजन बीएलओ रूबी के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे है कि बीएलओ ने लापरवाही बरती है हम ने उनसे बार बार निवेदन किया था कि हमारी माँ चल फिर नही सकती है बिस्तर पर है और वह 85 साल की हो चुकी है, आप घर पर ही आकर उनका मत ले ले पर बीएलओ रूबी नही पहुँची जिस कारण आज मोहनी देवी अपना मत का प्रयोग नहीं कर सकी।
वही दूसरी ओर नैनपुर के ही वार्ड क्रमांक 13 के निवासी शेख पीर बक्स दिनभर परेशान होने के बाद भी वोट डालने से वंचित रह गए। शेख पीर बकस उर्फ पीरु जिनकी आयु लगभग 77 साल है वोट डालने का जुनून के चलते वह छिंदवाड़ा से नैनपुर पहुंचे थे। उनके द्वारा बताया गया की नाती से मिलने छिंदवाड़ा आना जाना लगा होता है जब आज मैं वोट डालने नैनपुर पहुंचा तो मुझे पता चला कि मेरा नाम मतदाता लिस्ट में नहीं है मेरे द्वारा अथक प्रयास किए जाने के बाद भी मैं वोट नहीं डाल सका इसके पूर्व में भी विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा वोट डाला गया व उनके द्वारा नगर पालिका चुनाव में भी वोटिंग की गई है वार्ड नंबर 13 के बीएलओ से भी उनके द्वारा संपर्क किया गया किंतु यह कहकर उन्हें वापस भेजा गया कि उनकी उपस्थिति ना मिलने के कारण उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा दिया गया इसमें बी एल ओ की घोर लापरवाही उजागर होती है। जहां प्रशासन वोट डालने के लिए जनता से अथक प्रयास के साथ साथ प्रसार प्रचार में तरह तरह से लोगो को मतदान करने जागरूक किया जा रहा है और बी एल ओ के द्वारा ऐसी लापरवाही पर जिला निर्वाचन अधिकारी को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए कि जहाँ पर बीएलओ की मर्जी के चलते वोटर परेशान होता नजर आ रहा है। औऱ इस लोक तंत्र के महापर्व आहुति देने से पिछड़ जाते हैं।

इनका कहना है…
में आज सुबह मतदान करने गया मतदान किया औऱ बी एल ओ से पूछा कि मेरी माँ का बोट क्यो नहि लिया गया तो उनका कहना था कि आपकी माँ की उम्र अभी कम है औऱ वह सक्षम हैं आने जाने के लिए जबकि हमने पिछले महीने ही कम्पलेंड किया था औऱ बीएलओ मेडम को बतलाया था कि माँ चल फिर नहीं सकती है वह बिस्तर पर है इसके बाद भी बीएलओ मेडम के द्वारा लापरवाही करते हुए उन्हें मत देने से वंचित रखा गया हैं
नानकराम नागरानी
पुत्र वार्ड नं 13

Leave A Reply

Your email address will not be published.