जबलपुर – ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ आयोजित #dindianews
जबलपुर ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के तत्वाधान में अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन मानस भवन में किया गया । इस दौरान मंच के माध्यम से युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया । इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वजाती बंधु मौजूद रहे। महासभा के अध्यक्ष मन्ना लाल दुबे का कहना है कि विगत 25 सालों से युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करते आ रहे हैं। इस बार 112 बच्चों का उपनयन संस्कार भी कार्यक्रम के दौरान किया गया है। जिससे सनातन धर्म की परंपराओं को आगे बढ़ाया जा सके। परिचय सम्मेलन के दौरान युवक युवती के आपसी सहमति के बाद विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे।
महासभा के सदस्य चंद्रशेखर शर्मा का कहना है कि परिचय सम्मेलन के दौरान 385 युवक युवतियों द्वारा अपना परिचय दिया है् वही 1260 वैवाहिक योग्य युवक युवती के बायोडाटा का प्रकासन को लेकर एक पत्रिका का विमोचन भी कार्यक्रम के दौरान किया गया है।