ब्रेकिंग न्यूज़… अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज तूफ़ान ने मचाया कहर…गिरा पेड़ एक कि मौत…

62

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आज शाम को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया मौसम के मिजाज बदलने बहुत तेज हवा तूफान से पेड़ गिर गया हैं।
वही जानकारी के अनुसार मंडला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी में मंगलवार के दिन रामनगर में बाजार का दिन होता है और अचानक बदले मौसम ने मचाया कहर बरपाया अचानक आए हवा तूफान से बजार के अंदर लगे पुराने पीपल का पेड गिर गया पेड़ के गिरने से बाजार में अफरा तफ़री मच गई और उस पेड़ की गिरने से मौके में 1 की मौत की खबर लगी है, वही पुराने पेड़ के गिरने से औऱ बाजार का दिन होने के कारण भीड़ भाड़ थी जिस कारण से 30 से 35 लोगों की घायल होने की जानकारी घायलों की हालत गम्भीर ऐम्बूलेंस के माध्यम से घायलों पंहुचाया गया जिला अस्पताल..

Leave A Reply

Your email address will not be published.